1 अगस्त 2025 से लागू होंगे नए UPI नियम — जानिए RBI की नई गाइडलाइंस
1 अगस्त 2025 से लागू होंगे नए UPI नियम — जानिए RBI की नई गाइडलाइंस
1 अगस्त 2025
से RBI द्वारा UPI के नए नियम लागू किया जा रहे हैं।इन बदलावों में ट्रांजैक्शन लिमिट,चार्ज,और केवाईसी प्रक्रिया शामिल है।अब हाई वैल्यू ट्रांजैक्शन पर ज्यादा सिक्योरिटी होगी और बिना केवाईसी वाले यूजर्स की लिमिट कम कर दी जाएगी।जानिए पूरा अपडेट आसान भाषा में।
UPI से लेन-देन पर RBI क्या चाहता है ?
RBI चाहता है कि डिजिटल पेमेंट को और ज्यादा सुरक्षित(SECURE),नियंत्रित(CONTROLLED)और पारदर्शी बनाया जाए।लगातार बढ़ रहे हैं UPI फ्रॉड को देखते हुए यह नए नियम लाये गए हैं-ताकि यूजर्स की सुरक्षा बनी रहे
नए UPI नियम: ₹2,000 से ऊपर के ट्रांजेक्शन पर क्या होगा असर?
अगर आप ₹2000 से ज्यादा का पेमेंट करते हैं, तो अब आपको ट्रांजैक्शन में OTP या दोबारा UPI PIN डालने जैसी एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन का सामना करना पड़ सकता है। कुछ बैंकों में यह पेमेंट तीन से पांच सेकेंड के देरी से भी हो सकता है ताकि फ्रॉड चेक किया जा सके। ₹2000 से छोटे ट्रांजैक्शन पहले की तरह आसानी से होंगे।
क्या अब यूपीआई पर चार्ज लगेगा
P2P (व्यक्ति से व्यक्ति) ट्रांजैक्शन अब फ्री रहेगा। लेकिन कुछ बड़े पेमेंट्स या बिजनेस पेमेंट पर ₹1 तक का मामूली चार्ज लगा सकता है।
बैलेंस चेक करने पर लिमिट
RBI के इस नियम के तहत अब UPI से बैलेंस चेक करने पर भी लिमिट लागू की गई है खास कर उन यूजर्स के लिए जिनका KYC पूरा नहीं हुआ है।
.बिना KYC वाले यूजर्स दिन में केवल 5 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे।
.अगर हम बार-बार बैलेंस चेक करते हैं तो ऐप में कुछ देर के लिए लॉक भी लग सकता है।
.जिन यूजर्स का केवाईसी पूरा है, उनके लिए फिलहाल कोई लिमिट नहीं है लेकिन सिस्टम मिसयूज होने पर अलर्ट भेज सकता है।
ऑटो पेमेंट में बदलाव क्या जरूरी था?
₹15000 से ऊपर के Autopay पर OTP अनिवार्य होगा। हर Autopay Transection से 24 घंटे पहले Notification भेजना जरूरी होगा। यूजर को अब अपने UPI एप से ही किसी भी Autopay को रोखा या मॉडिफाई या कैंसिल करने की सुविधा मिलेगी।बिना KYC वाले यूजर्स के लिए Autopay की मंथली लिमिट ₹50000 रखी गई है।
Autopay के ज़रिये कई बार बिना जानकारी के पैसे काटने की शिकायते सामने आई थी। इसलिए अब हर बड़ी Autopay ट्रांजैक्शन से पहले यूजर को अलर्ट मिलेगा, और हाई वैल्यू पेमेंट पर OTP वेरिफिकेशन भी होगा.
Disclaimer:यह जानकारी सामान्य जागरूकता के उद्देश्य से है। कृपया अपनी बैंक या आरबीआई की ऑफिशल साइट से लेटेस्ट अपडेट जरूर चेक करें
Post a Comment